हाईकोर्ट में हिंदूपक्ष ने कहा-ईदगाह मस्जिद का एएसआई सर्वे जरूरी

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मामले में बुधवार को हिंदू पक्ष ने विवादित स्थल का एएसआई सर्वे और यूनियन ऑफ इंडिया को पार्टी बनाने की मांग रखी। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध कर दलील दी कि वाद की पोषणीयता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। ऐसे में फैसला आने तक संशोधन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई स्थगित रखी जाए। अगली सुनवाई 16 को है। न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की खंडपीठ मामले की सुनवाई कर रही है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सत्यबीर सिंह ने दलील दी कि अभी वाद बिंदु तय नहीं किए गए हैं और न ही ट्रायल शुरू हुआ है। ऐसे में संशोधित प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई से वाद पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही दलील दी कि विवादित स्थल की दीवारों पर बने हिंदू धार्मिक प्रतीकों को मिटाया जा रहा है। मुकदमों की एक साथ सुनवाई का समर्थन कर प्रत्येक शूट में अलग-अलग साक्ष्य प्रस्तुत करने की दलील दी।समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ

Don`t copy text!