देवा शरीफ बाराबंकी। लॉक डाउन के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार के दिशा निर्देशन में विकासखंड देवा की बाल विकास परियोजना अधिकारी विमला शर्मा द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुपोषण आदि की रोकथाम के मद्देनजर डोर टू डोर पोषाहार का वितरण प्रत्येक दिवस पूरी तन्मयता से करवाया जा रहा है। इसी क्रम में सदर विधायक सुरेश यादव के हाथों ग्राम रायगंज, रीवा, रतनपुर, सिसवारा, बनभौका मित्तई गोहना जरुआ गंगवारा भिठौली खुर्द आदि में बड़े पैमाने पर पोषाहार का वितरण करवाया इसी के साथ नगर पंचायत देवा के कई वार्डों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरस्वती जयसवाल ने सहायिकाओं माया देवी एवं नफीसा खातून के साथ पोषाहार का वितरण किया ग्रामीण क्षेत्रों में सदर विधायक के साथ प्रधान विनय यादव प्रधान कमलेश कुमार यादव, प्रधान कोमल आदि उपस्थित थे। पोषाहार वितरण में विभाग की पूर्णिमा शाह के साथ मुख्य सेविका अशोक कुमारी, नीलम वर्मा, अदीबा खातून, पुष्पा पांडे एवं मधु सिंह का विशेष सहयोग शामिल रहा।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी