विधुत विभाग की टीम को बंधक बनाकर पीटा..

मुकीम अहमद अंसारी

जेई ने दो नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

कुंवरगांव, बदायं।थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस बर्खिन में शनिवार सुबह बिजली चेकिंग करने गई विद्युत निगम की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। उनके साथ मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने विद्युत कर्मियों को बचाया।जेई ने दो नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

विधुत उपकेंद्र कुंवरगांव के जेई विकास कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शनिवार सुबह क्षेत्र के गांव असिर्स बर्खिन में जेई अमर सिंह, मनीष कुमार, संविदाकर्मी सुमित कुमार एवं टीटू सिंह के साथ चेकिंग एवं राजस्व वसूली के लिए गए थे। चेकिंग के दौरान कई घरों में चोरी से बिजली आपूर्ति होती पाई गई। टीम ने इसकी वीडियोग्राफी की। इस पर कुछ ग्रामीण भड़क गए। आरोप है कि दो मुख्य आरोपियों की अगुवाई में ग्रामीणों ने टीम का घेराव कर बंधक बना लिया।

आरोपियों ने टीम के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे संविदा कर्मी चोटिल हो गए। किसी तरह जेई विकास कुमार ने खुद को बचाया और डायल 112 की पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम गांव पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के चुंगल से टीम को बंधनमुक्त कराया। जेई ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर एसडीओ अमर सिंह ने विद्युत निगम के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया है।कुंवरगांव एसओ रामेंद्र सिंह ने बताया जेई की तरफ से तहरीर मिली है। ग्रामीणों ने चेकिंग टीम का विरोध किया था। मारपीट की घटना नहीं हुई है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!