बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन भी कराया। वहीं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने टीबी मरीजों को पोषण पोटली दी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्टर स्थित शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह अमृत काल चल रहा है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और रविवार को हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए बताया कि वर्ष 1950 में संविधान को अंगीकृत किया गया था।
उन्होंने कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में दो प्रमुख उद्देश्य रहे। पहला राष्ट्र की एकता व दूसरा व्यक्ति की गरिमा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि हम कोई भी कार्य यह सोचकर करें कि पंक्ति के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को इसका क्या लाभ होगा।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा दिए गए देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने टीबी मरीजों को पोषण पोटली देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की। शहीद स्थल पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए अपने सर्वस्व बलिदान को याद कर उनको नमन किया। अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*