रहमतों का महीना माहे रमजान को लेकर तरह तरह की दुकानों को सजाया गया खुजूर की अधिक बिक्री होती देखी जा रही
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। रहमतों का महीना माहे रमजान को लेकर जहां एक तरह तरह के व्यंजनों की दुकानों को सजाया गया है। वहीं रोज़े खजूर का अधिक सेवन करते नजर आ रहे हैं। जिससे खुजूर की अधिक बिक्री होती देखी जा रही है।
बताते चलें कि रमजान के मुकद्दस माह में यूं तो अल्लाह की रहमत से इफ्तार के समय दस्तरख्वान पर विभिन्न प्रकार के पकवान मौजूद रहते हैं। परंतु गरीब हो या अमीर सभी के दस्तरख्वान पर बुजुर्गों द्वारा बतायी गयी अनेक फायदों वाली नेयमत खुजूर जरूर मौजूद रहती है। जिसे रोजा इफ्तार के समय सभी रोजेदार अपना पहला लुकमा बनाता है। वहीं मस्जिदों में तरावीह का दौर मुसलसल जारी रहने के साथ घरों में इबादत व तिलावत कर महिलाओं द्वारा भी सहरी व इफ्तार हेतु विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को तैयार किया जाता है। जबकि रमजान को लेकर बाजार की रौनक में बारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।साथ ही मासूमों में भी उत्साह देखायी दे रहा है।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी