तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी के नाम से बेच रहे थे शक्तिमान रोटारबेटर, अधिकृत प्रतिनिधि ने दुकान पर पहुंचकर मारा छापा चौथ है नकली शक्तिमान रोटारबेटर किए बरामद,

मुकीम अहमद अंसारी

अधिकृत प्रतिनिधि ने दुकान स्वामी के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,

बदायूं। बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी के अधिकृत प्रतिनिधि ने शक्तिमान नाम से बेचे जा रहे नकली रोटारवेटर बरामद करते हुए दुकान स्वामी के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा नकली रोटारबेटर अपने कब्जे में ले लिए हैं।
तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी के अधिकृत प्रतिनिधि डिप्लोनी हजरा पुत्र हजरा निवासी गोडल तालुका गुजरात नेट थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया वह कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि है उसे जानकारी मिली की सिविल लाइंस क्षेत्र में होमगार्ड दफ्तर के सामने खेड़ा बुजुर्ग में रामू एग्रीकल्चर के फर्म स्वामी ऋषभ वर्मा शक्तिमान नाम से कंपनी के नकली रोटारबेटर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं तथा कंपनी को उनके द्वारा नकली माल बेचे जाने से आर्थिक तथा राजस्व की भारी हानि हो रही है अधिकृत प्रतिनिधि ने रामू एग्रीकल्चर फर्म से 14 नकली शक्तिमान रोटारबेटर कब्जे में कर फर्म स्वामी ऋषभ वर्मा के विरुद्ध अपराध संख्या 114 धारा 318/4,63 के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर नकली शक्तिमान रोटार बेटर अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!