ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पीरबटावन में पीस कमेटी बैठक कर कस्बे में पड़ने वाली मस्जिदों एवं ईदगाहों का भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पीरबटावन में जिलाधिकारी बाराबंकी श्री शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत कस्बे में पड़ने वाली मस्जिदों एवं ईदगाहों का भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा मुस्लिम धर्मगुरुओं, ईदगाह कमेटी के सदस्यों/संभ्रांत व्यक्तियों एवं आमजन के साथ पीस कमेटी की बैठक कर ईद त्योहार को सामाजिक एवं धार्मिक एकता के साथ शान्ति पूर्वक मनाने एवं ईद की नमाज को ईदगाह एवं मस्जिदों में ही पढ़ने की अपील की गई तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक व साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वाली पोस्ट न करने की भी अपील की गई। उक्त पीस कमेटी बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अमित प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!