ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत,तीन घायल; गर्भवती को अस्पताल पहुंचाकर लौट रहे थे सभी
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं।दातागंज कोतवाली क्षेत्र में ढिलवारी गांव के पास बुधवार की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग एक गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बेनी नगला निवासी बाबू समेत गांव के अन्य लोग फरीदपुर के एक ईंट भट्ठे पर मेहनत मजदूरी करते थे। बुधवार की रात बाबू की पत्नी रीना को प्रसव पीड़ा हुई। इसके चलते बाबू अपने साथी मजदूरों के साथ पत्नी रीना को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से दातागंज सीएचसी आया था। बाबू ने रीना को सीएचसी पर भर्ती कराया। इसके बाद वे लोग वापस ईंट भट्ठे पर लौट रहे थे। इसी बीच ढिलवारी गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से सुखपाल (18) और राकेश (19) की मौत हो गई।जबकि बबलू (20), बाबू (20) व मनोज (19) गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए।गांव बेनी नगला में दो युवकों की मौत से मातम पसर गया।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*