कांग्रेसियों ने इन्दिरा गांधी की जयंती पर मरीजों को फल वितरित

बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 इन्दिरा गांधी में अपार साहस, निर्णय शक्ति और धैर्य था। आज इन्दिरा गांधी को सिर्फ इस कारण नही जाना जाता है कि वो पंडित जवाहर लाल नेहरू की बेटी थी बल्कि इन्दिरा गांधी अपनी प्रतिभा, राजनैतिक दृृढता, अदम्य साहस के लिये विश्व के राजनैतिक इतिहास में जानी जाती है। उक्त उद््गार उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने आज कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की जयन्ती के अवसर पर कांग्रेस परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन तथा संचालन मीडिया प्रभारी सरजू शर्मा ने किया। जयन्ती कार्यक्रम के पश्चात्् कांग्रेस परिवार के सदस्यो के साथ तनुज पुनिया तथा मो मोहसिन ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजो में फल वितरित किया। इन्दिरा गांधी की जयन्ती के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात्् अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद भारत की हमारी नेता पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 इन्दिरा गांधी अकेली ऐसी महिला थी जो आज भी अवाम के दिलो में बसती है। इन्दिरा गांधी के जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित करने तथा जिला अस्पताल में फल वितरण करने वालो में मुख्यरूप से निवर्तमान अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, केसी श्रीवास्तव, सुनील गौतम, ज्ञानेश शुक्ला, अकील अंसारी, विशाल वर्मा, जयंत गौतम, प्रदीप मौर्या, राजू यादव, प्रताप वर्मा सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेस परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Don`t copy text!