बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बारांबकी के मेहर उजाला लॉज युवक ने नाबालिग प्रेमिका के सामने उसके दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने घटनास्थल का जायजा लिया और किशोरी से पूछताछ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र में छाया चैराहे के निकट स्थित मेहर लॉज का है। यहां रामनगर के कांप फतेहउल्लापुर मेजर भैसुरिया गांव निवासी सुनील यादव ने दिनांक 27.07.2020 को करीब 3 बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ पहुंचा। दोनों ने अपना रिश्ता भाई-बहन का बताया और आधार कार्ड भी जमा किया। करीब सवा छह बजे किशोरी कमरे से भागते हुए आई और बताया कि सुनील ने फांसी लगा ली। मौके पर एसपी, सीओ सिटी, कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंथे। पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं।
नगर कोतवाल ने बताया कि पूछताछ में किशोरी ने बताया कि यह दोनों आइटीआइ के छात्र हैं और हाईस्कूल से उनके संबंध हैं। उनके बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। किशोरी को मनाने के लिए सुनील ने उसका दुपट्टा लिया और कहा कि अगर वह बात नहीं करेगी तो वह फांसी लगा लेगा। किशोरी के अनुसार वह सिर झुकाए बैठी रही और सुनील ने यह कहते-कहते फांसी लगा ली। परिवारजन को सूचना देकर बुलाया गया है।
मालूम हो कि वर्तमान में समय आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जनपद में अब तक कई लोगों ने आत्महत्या कर चुके हैं, कही-कही तो पूरे परिवार के साहित आत्महत्याएं जनपद में हो चुकी है।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24