छात्रों की 4 माह की फीस माफ की जाये: तनुज कांग्रेसियो ने सौंपा ज्ञापन
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के समस्त संचालित बोर्डो के छात्रो की 4 माह की फीस माफ की जाये, शिक्षण संस्थानो में कार्यरत मान्यता/गैर मान्यता प्राप्त शिक्षको एवं कर्मचारियो को 8 हजार रूपये प्रतिमाह तथा प्रदेश के न्यायालयो में लाखो की संख्या में प्रेक्टिस कर रहे अधिवक्ताओ का काम बन्द होने के कारण 10 हजार रूपये प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय सरकार उपलब्ध कराये, मध्यम वर्ग के वे परिवार जिन्हे न तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि या सरकार की अन्य योजनाओ का लाभ नही मिला है उन्हे सरकार 4 महीने की ईएमआई या मनरेगा मजदूरो के मानदेय के बाराबर 20 हजार रूपये तक की रकम माफ करके इस कोविड-19 महामारी में आयी बेकारी से सरकार राहत दिलाये। उक्त आशय का एक छः सूत्रीय प्रदेश के महामहिम को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी को प्रदर्शन कर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया की अगुवाई में सैकड़ो कांग्रेसजनो ने सौंपकर महामहिम राज्यपाल से ज्ञापन लिखित मांगो को पूरी करने के निर्देश राज्य सरकार को देने की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसजनो ने छात्रो के सम्मान में कांग्रेस मैदान में तथा अधिवक्ताओ के सम्मान में कांग्रेस मैदान में, गरीबो के सम्मान में कांग्रेस मैदान में, के गगनभेदी नारो के साथ प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन प्रेषित करने वालो में मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशीय उपाध्यक्ष तनुज पुनिया, राजेन्द्र वर्मा, सरजू शर्मा, सुरेश वर्मा, शबनम वारिस, केसी श्रीवास्तव, राजेन्द्र सोनी, रामहरख रावत, सिकन्दर अब्बास रिजवी सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेस परिवार के सदस्य मौजूद थे।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स