विकलांग को परेशान कर रहा है भूमाफिया -मल्टी काम्प्लेक्स बनाने की गरज से हड़पना चाहता है घर -पैसों व पहुंच का फायदा उठा रहा है एक गरीब परिवार से

मोहिनी शर्मा एडवोकेट संपादक एसएम न्यूज़24टाइम्स

एस0एम0 न्यूज की खबर के बौखलाया भूमाफिया -दबंग ने किया गरीब परिवार का जीना हराम ! पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मांग न्याय !!

बाराबंकी। पाॅश इलाके की जमीन को हथिया कर भूमाफिया मल्टी काम्प्लेक्स बनाने के चक्कर में हंसते खेलते परिवार को घर से भगाकर कब्जा करना चाहता है दबंग। 40 वर्ष पूर्व दान में मिले घर पर अब दबंगों की नियत खराब है गरीबी का फायदा उठाकर दुकान पर कर लिया कब्जा और मकान पर भी कब्जा कर लेना चाहता है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इरफान अली की पत्नी नसीम फातिमा पुत्री अशफाक अली निवासी मोहल्ला बेगमगंज निकट डाकघर, थाना कोतवाली नगर, जिला बाराबंकी की विकलांग महिला है। पीड़ित के छोटे-छोटे बच्चे हैं। पीड़ित को ससुर ने अपने जीवनकाल में लगभग 40 वर्ष पूर्व एक मकान दान दिया था, पीड़ित की पत्नी विकलांग होने के कारण उसी घर में शांति पूर्वक रह रही थी। किन्तु अब उक्त घर को हथियाने व हड़प करने के लिए विपक्षी अतीकुर रहमान पुत्र अशफाक व फैजुर्रहमान पुत्र अतीकुर रहमान ने अपनी दबंगई के बल पर पीड़ित की दुकान पर कब्जा कर लिया और अब पीड़ित के घर पर भी कब्जा करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से दिनांक 02.09.2020 को समय लगभग 2.10 बजे दिन में विपक्षीजन एकराय होकर पीड़ित के दरवाजे पर आये और गंदी-गंदी अश्लील गालियां देने लगे, पीड़ित ने गाली देने से मना किया तो उक्त लोग जबरदस्ती घर में घुस आये और पीड़ित को लात घूंसों से काफी मारा पीटा, अतीकुर्रहमान ने पीड़ित की पत्नी नफीसा के बाल पकड़कर जमील पर ढकेल दिया। शोर गुहार पर आसपास के तमाम लोग आ गये, तब विपक्षीजन ऐलानिया धमकी देते कहने लगे कि भिखमंगों यहां से भाग जाओ नहीं तो किसी दिन जे0सी0बी0 मशीन चलवा दूंगा पूरा परिवार दब कर मर जायेगा और पैसों के बल पर साबित कर दूंगा कि घर खण्डहर था गिर गया। विपक्षीजन खुलेआम कह रहा है कि थाना से लेकर चैकी पर मेरे इशारे पर काम करती कहीं भी शिकायत करो हम पुलिस वालों को खरीद लेंगे। विपक्षीजन के आतंक से पीड़ित व उसका पूरा परिवार काफी डरा व सहमा है।

पीड़ित ने बताया कि अगर भूमाफियाओं को जेल नहीं भेजा गया तो पीड़ित पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा ताकि भूमाफियाओं की दबंगई सरकार के सामने आ सके। अब देखना है कि स्थानीय पुलिस भूमाफिया का साथ देगी या एक गरीब, पीड़ित विकलांग परिवार का।

 

मोहिनी शर्मा एडवोकेट संपादक एसएम न्यूज़24टाइम्स

Don`t copy text!