भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली के अंतर्गत रसूलाबाद माहल्ले में एक छुट्टा सांड़ के हमले में बालिका घायल हो गयी।बालिका को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम संडवा निवासी आफ़ताब आलम अपने रूदौली के रसूलाबाद माहल्ले में अपने परिवार के साथ रह रहे है।उनकी चार वर्ष की पुत्री हिना आफताब अपने घर के बाहर खेल रही थी इसी बीच एक छुट्टा सांड़ वहाँ पहुंच कर बालिका पर हमला कर दिया।आस पास के लोगों ने जब देखा तो किसी तरह सांड़ को वहाँ से खदेड़ा।बालिका के हाथ और सिर पर काफी चोट लगी है।आनन् फानन में घायल बालिका को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।सामाजिक कार्यकर्ता अतीक बेकरी व् शकील न्यू कालेज ने स्थानीय प्रशासन से छुट्टा सांड़ से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है।
Related Posts