अब न पबजी में रीवाईवल होगा न ईकोनोमी में, हम अब क्या करेंगे पीएम-नुसरत जहां

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

नई दिल्ली बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने भारत में पबजी बैन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया है। नुसरत जहां ने ट्वीट किया कि अब न पबजी में रीवाईवल होगा न ईकोनोमी में, पीएम मोदी जी हम अब क्या करेंगे। दरअसल नुसरत जहां ने कमेंट के तौर पर यह ट्वीट किया है। बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर नुसरत जहां ने ट्वीट किया कि यह अब फिर से पटरी पर नहीं लौटेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गेमिंग ऐप पबजी सहित चीन की कंपनियों से जुड़े 118 अन्य मोबाइल ऐप पर बुधवार को बैन लगा दिया। इन्हें भारत की संप्रभुता, अखंडत, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगाई गई है। इससे चीन की कंपनियों से संबंधित जिन ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगाया गया है, उनकी संख्या बढ़कर अब 224 हो गई है।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!