सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जनपद स्तरीय डीएलएड खेलकूद प्रतियोगिता में वालीवाल खेल इरम कलेज मैलारायगंज में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य हफीजुर्रहमान व इरम एजुकेशनल सोसायटी के प्रबंधक डॉ रज्मी यूनुस ने सरस्वती मां की प्रतिमा का अनावर किया तथा दीप प्रज्वलन कर खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी व इरम कालेज के प्राचार्य डॉ उदय प्रताप सिंह, बद्री प्रसाद वर्मा, अभय पाण्डेय, आलोक, आशुतोष, मोहम्मद मुवीन, रिजवान आदि उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न कॉलेजों ने प्रतिभाग किया पहला मैच सीतादेवी महाविद्यालय तथा सेठ विशंभर नाथ के मध्य हुआ जिसमें सेठ विशंभर नाथ की टीम विजई रही। दूसरा मैच इरम कालेज व डायट गणेशपुर के बीच हुआ जिसमें इरम की टीम विजई रही। तीसरा मैच सीतादेवी तथा डायट के मध्य हुआ जिसमें डायट की टीम विजई रही।चैथा मैच इरम कॉलेज तथा सेठ विशंभर दास के मध्य हुआ जिसमें सेठ विशंभर दास टीम विजई रही। इस मौके पर समस्त विद्यालयों के स्टाफ मौजूद रहे।
Related Posts