सुरेशपाल सिहं बने विहिप अध्यक्ष तो देवेन्द्र लोधी बजरगं दल के विभाग संयोजक

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

विहिप सहित उसके प्रकोष्ठो का पुनर्गठन

एटा  !  विश्व हिन्दू परिषद की ब्रज प्रान्त की बैठक राव महेंद्र पाल सिह सरस्वती शिशु मन्दिर, विलराम गेट कासंगज पर सम्पन्न हुई ।  बैठक मे अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद आलोक जी व सयुंक्त केंद्रीय मंत्री राघवल्लू जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।बैठक का संचालन प्रान्त मंत्री राजीव जी ने किया।

बैठक मे अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक जी ने कहा कि अयोध्या मे वन रहे श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले राष्ट्रव्यापी अभियान 15 जनवरी2021 से 28 फरवरी2021, तक चलेगा जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता 11करोड़ परिवार व 4.5 करोड़ गाँवो मे जाकर 10 रुपये से लेकर 100 रपये तक का धन सग्रंह एक परिवार से करेंगे। इसी तरह पूरे ब्रज प्रान्त के हिस्से मे लगभग 11000 गाँव आयेंगे।

बैठक में  विश्व हिन्दू परिषद की भगं चल रही एटा जिला कार्यकारणी को ब्रज प्रान्त के मंत्री राजीव जी द्वारा पुनर्गठन किया गया ! जिसमे सुरेश पाल सिह  को  विहिप जिलाध्यक्ष , प्रभात कुलश्रेष्ठ को जिलामंत्री ,दीपक कुशवाहा को जिला संयोजक बंजरग दल तथा श्रीमती निशा चौहान को जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी एवं देवेंद्र कुमार लोधी जी को विभाग संयोजक बंजरग दल की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा जिलामंत्री व जिला संयोजक को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर जिले की पूरी कार्यकारणी का गठन कर ले। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सह समरसता प्रमुख पंडित रामऔतार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे  ! उक्त सूचना विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान द्वारा दी गयी  !

Don`t copy text!