पुलिस मुठभेड में मोटरसाइकिल लूट की घटना के 02 घण्टे के अन्दर अभियुक्तगण की गिरफ्तार
मोहिनी शर्मा संपादक उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जैदपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में मोटरसाइकिल लूट की घटना के 02 घण्टे के अन्दर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व एक-एक अदद देशी तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस एवं लूट की मोटर साइकिल बरामद-
पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर अमरेश सिंह बघेल के नेतृत्व में निरीक्षक श्री धनन्जय सिंह, उ0नि0 श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह, हे0कां0 रमेश प्रताप सिंह, कां0 रामू यादव, कां0 शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 02.11.2019 को पंजीकृत मु0अ0सं0 400/19 धारा 394 भा0द0वि0 के भाग रहे लूट के अपराधियों का पीछा करते हुए ग्राम हरख के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर पकडने का प्रयास किये जाने पर अभियुक्तगणो ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करते हुए फायर किया जिससे पुलिस पार्टी किसी तरह अपने को बचते बचाते हुए अभियुक्तगण 1. संदीप पुत्र रमेश चन्द्र, 2. अर्जुन पुत्र राम आधार, 3. सचिन पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासीगण सराय अकबराबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को समय 03.40 बजे हरख गांव मोड के पास गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से उपरोक्त मुकदमे की लूट की मोटर साइकिल नं0 UP41AF-1121 टीवीएस विक्टर काले रंग की व अभियुक्त संदीप के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त अर्जुन के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. संदीप पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम सराय अकबराबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
2. अर्जुन पुत्र राम आधार निवासी ग्राम सराय अकबराबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
3. सचिन पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम सराय अकबराबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
दिनाँक 02.12.2019 समय 03.40 बजे हरख गांव मोड के पास थाना जैदपुर, बाराबंकी,
बरामदगीः-
1. लूट की मोटरसाइकिल नं0 UP41AF-1121 टीवीएस विक्टर काले रंग की
2. दो अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
3. मोटरसाइकिल नं0 UP32FH-7036 हीरो इग्नाइटर (घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल)
अभियोग जिनका अनावरण हुआः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना, जनपद
1. 400/19 394 भा0द0वि0 थाना जैदपुर बाराबंकी
पंजीकृत मुकदमाः-
1. मु0अ0सं0 401/19 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना जैदपुर बाराबंकी बनाम संदीप आदि
2. मु0अ0सं0 402/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना जैदपुर बाराबंकी बनाम संदीप
3. मु0अ0सं0 403/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना जैदपुर बाराबंकी बनाम अर्जुन
आपराधिक इतिहासः-
संदीप पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम सराय अकबराबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
1. मु0अ0सं0 400/19 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 401/19 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 402/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
4. मु0अ0सं0 404/19 धारा 323/452/352/504/506/427 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
अर्जुन पुत्र राम आधार निवासी ग्राम सराय अकबराबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
1. मु0अ0सं0 400/19 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 401/19 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 403/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
4. मु0अ0सं0 404/19 धारा 323/452/352/504/506/427 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
सचिन पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम सराय अकबराबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
1. मु0अ0सं0 400/19 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 401/19 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 404/19 धारा 323/452/352/504/506/427 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
अनावरित घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनाँक 02.12.2019 को समय 01.45 बजे वादी श्री राजकुमार पुत्र सत्यनारायन दीक्षित निवासी ग्राम मजीठा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दिया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियो द्वारा उसकी मोटरसाइकिल ओवर टेक करके कट्टे के बट से मारा तथा उसकी मोटरसाइकिल नं0 UP41AF-1121 व पर्स में रखा तीन सौ रूपये व डी.एल. व अन्य कागजात लूट लिया था । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 400/19 धारा 394 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
विशेषः-
पकड़े गये अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के लुटेरे है जो लूट पाट की घटनाए कारित किया करते है जिनके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस व थाना क्षेत्र से लूटी गयी मोटरसाइकिल नं0 UP41AF-1121 टीवीएस विक्टर काले रंग की बरामद हुई है ।
पुलिस टीमः-
1. श्री अमरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी ।
2. निरीक्षक श्री धनन्जय सिंह थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी
3. उ0नि0 श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी
4. हे0कां0 रमेश प्रताप सिंह थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी
5. कां0 रामू यादव थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी
6. कां0 शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी ।