एटा पुलिस ने ईमानदारी व मानवीयता को दिखाते हुए एटा पुलिस का बढ़ाया गौरव
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
एटा आज से दो दिन पहले एक व्यक्ति अपने घर से बाजार के लिये निकला कुछ अपने घर की जरूत की वस्तुएं खरीद ने के लिये तभी रास्ते मे कही पर जैव में रखे 11000 रुपए गलती से गिर गए जो कोतवाली नगर के गोदाम चौकी पर तैनात कास्टेबल इकरार, कास्टेबल विजेंदर, एस आई गोदाम चौकी इंचार्ज रितेश ठाकुर को मिल गए जिन्होंने जानकारी की तो पता चला कि मोहर सिंह पुत्र श्रीलाल निवासी सिस्सारी थाना कोतवाली देहात के रुपये है । गोदाम चौकी पुलिस ने उस व्यक्ति को वुलया ओर सम्मान के साथ उस व्यक्ति 11000 रुपए ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपए वापस किया। अपने रुपये वापस लेते उस व्यक्ति के चेहरे पर खुशियों की झलक दिखने लगी और मोहर सिंह ने गोदाम चौकी स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की ओर कहा कि हमने पुलिस की प्रशंसा सुनी थी आज मेंने पुलिस ईमानदार चेहरा और मानवीयता को देख भी लिया ।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स