सीतापुर मे स‍िपाह‍ियों ने असलहे की बट से किसान को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज-सस्पेंड –

सीतापुर मे स‍िपाह‍ियों ने असलहे की बट से किसान को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज-सस्पेंड -

कोतवाली महोली इलाके में एक सप्ताह पूर्व हुई मामूली कहासुनी को लेकर बुधवार को असलहे की बटों से हमलाकर किसान को लहूलुहान करने के मामले में देर रात आरोपित सिपाहियों पर कार्रवाई की गाज गिर गई है। केस दर्ज होने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।इलाके के बहेरा निवासी अनुज (30) पुत्र चंद्रकुमार बुधवार शाम को खेत जोतकर ट्रैक्टर से घर आ रहा था, इस बीच गांव के ही पास बीट के सिपाही अमित और धर्मेंद्र बाइक से आ गए। किसान का कहना है कि बाइक ट्रैक्टर के सामने आकर रोक दी। इसके बाद उसे नीचे बुलाया। आरोप है कि सीट से उतरते ही कनपटी पर असलहा तान दिया। विरोध करने पर असलहे से सिर पर कई वार कर दिए, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना को देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों को आता देख सिपाही मौके से चले गए। घटना से ग्रामीण गुस्से में आ गए। आक्रोशित लोग ट्रैक्टर-ट्राॅली में सवार होकर महोली कोतवाली पहुंचे और आरोपित सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। घायल किसान का कहना है कि 29 नवंबर को गांव के अवधेश दीक्षित के यहां जागरण था, जहां पर सादी वर्दी में सिपाहियों से खड़े होने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। उसी बात से सिपाही खुन्नस मान रहे थे।आरोप है कि इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। एसपी एलआर कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। सीओ और इंस्पेक्टर को मौके पर भेजकर जांच कराई गई। जांच में पीड़ित के आरोप सही पाए गए। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ कोतवाली में देर रात केस दर्ज हो गया है। दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है।

Don`t copy text!