मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है: डा. संजीव राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ मनोचिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व लोगों को मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मनोचिकित्सको द्वारा से अधिक लोगों को उचित सलाह देते हुए निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गयीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाँव के अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई न कोई किसी न किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग पागलपन का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिंग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है। मनोचिकित्सक डॉक्टर रामरतन ने कहा कि हमारा वह व्यवहार जिससे हम पर, हमारे परिवार और समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, वह मानसिक रोग है। मानसिक रोग से मनुष्य की दिनचर्या अव्यवस्थित हो जाती है। मानसिक रोग दो तरह के होते हैं साइकोसीस और न्यूरोट्रिक। कुछ लोगों को दूर से देखकर पहचान हो जाती है कि वह साइकोसीस मानसिक रोगी हैं। इनकी संख्या बहुत कम है। परन्तु अस्सी प्रतिशत लोग ऐसे मानसिक रोग से ग्रस्त हैं, जिन्हें हम देख नहीं पाते इन्हें न्यूरोट्रिक कहते हैं। नींद ना आना, बेचैनी, उलझन, हताशा, अत्याधिक क्रोध, आशंका, एक ही कार्य बार-बार करना आदि मानसिक रोग के प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे किसी भी लक्षण के होने पर झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़कर तत्काल मनोचिकित्सक से सलाह लें। इस मौके पर डॉ. हाशिम अंसारी, डॉ. हारून रशीद अतीकी, विजय कुमार पाल, संजय कुमार, प्रेम प्रकाश, अहमद अब्बास, ब्लाक स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश पटेल, आशाराम चैधरी, पंकज वर्मा, रोहित राय, विसीपीएम चाँदनी वर्मा सहित सीएचसीकर्मी मौजूद रही।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

Don`t copy text!