सर्दियों में धूप के मजे लेते नजर आईं मोनालीसा, ब्लैक बिकिनी और सनग्लासेज में…
यह समाचार सोशल मीडिया से लिया गया है!
भोजपुरी एक्ट्रेस और इन दिनों टीवी सीरियल में छाई हुईं मोनालिसाने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ बेहद ग्लैमरस शेयर किया है । मोनालिसा ने सर्दियों की धूप का कुछ इस अंदाज में मजा लिया कि फैंस अब उन्हें देखकर वॉउ कर रहे हैं, यानी कि उनकी तजा तस्वीर फैंस को कुछ ज्यादा ही पसंद आ गई है । मोनालिसा ने ये तस्वीर बाथटब में लेटकर पोज करते हुए शेयर की हैं ।
मोनालिसा में ब्लैक बिकिनी में ये तस्वीर शेयर की है । इस फोटो में वो बाथटब में लेटी हैं, सनग्लासेज में वो बाथटब में लेटी हैं, सनग्लासेज पहने हुए हैं और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही है । बिकिनी के ऊपर मोनालिसा ने एक स्कार्फ भी डाला हुआ है जो उन्हें पार्शली कवर कर रहा है । जिसे देखकर एक फैंस ने कमेंट किया है कि ‘इस कपड़े को तो हटा देतीं…’।
तस्वीर शेयर कर उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा- हर सर्दी का अपना वसंत होता है …। इंस्टाग्राम पर मोनालिसा की ये तस्वीर आने भर की देर थी कि हजारों लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़े, चंद मिनटों में हजारों लाइक्स और व्यूज फोटो को मिल चुके हैं । आपको बता दें इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4 मिलियन आपको बता दें इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वो भोजपुरी फिल्मों की सबसे पापुलर एक्ट्रेस में से एक हैं और टॉप पर हैं ।