रही साप्ताहिक बन्दी, क्षेत्र मे पसरा रहा सन्नाटा
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
जैदपुर बाराबंकी। जिलाधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह के आदेश पर जैदपुर कस्बे मे साप्ताहिक बंदी का दिखा असर। लेकिन ज्यादातर दुकानदारों ने बन्दी पालन करते हुये अपनी अपनी दुकाने बन्द रखी। तो वहीं कुछ चन्द दुकाने खुली देखी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैदपुर नगर पंचायत मे आज सोमवार की साप्ताहिक बन्दी का जमकर दुकानदारों ने पालन किया गया सभी दुकाने बन्द होने से लाक टाउन जैसा माहौल दिखा दिन भर संनाटा सा पसरा रहा। हलवाई किराना दवा, होटल, टिमबर, पिलमबर, लकड़ी वैलडिंग, कपड़े कॉस्मेटिक, लेडिज सामाग्री मेकप, आदि की दुकानें बन्द रही लोगों जिलाधिकारी डाक्टर आदर्श के आदेश के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का अपनी दुकाने बन्द कर मान बढाने के साथ पूर्व की भांति सोमवार की साप्ताहिक बन्दी का अनुपालन किया गया। जैदपुर में साप्ताहिक बन्दी लाक डाउन की याद दिलाता है। पूरी दुनिया मे कोरोना वायरस को लेकर लाक डाउन किया गया था। वही कोरोना को रोकने के लिये प्रशासन द्वारा जनपद भर में अलग अलग दिनों मे साप्ताहिक बन्दी की घोषणा की है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489