बाराबंकी। विभिन्न थानो से वांछित दो दर्जन से ज्यादा अपराधियो को पकड़कर जेल भेजा। हैदरगढ़ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त ताराचन्द पुत्र स्व0 पूर्णमासी निवासी ग्राम लाही दरियाबाद पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त पवन पुत्र रामनरायन निवासी ग्राम बीकापुर वही मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुये हुबलालाल पुत्र कल्लू, राकेश पुत्र सागर ओर सिराज पुत्र मो0 हैयादीन निवासी खाले का पुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला को भी गिरफ्तार किया है। जैदपुर पुलिस ने भी दो ईनामी बदमाश रामनरेश पुत्र चेतराम निवासी इनामीपुर कटरा इसी गाँव के विजय बहादुर पुत्र बुद्धू को पकड़कर जेल भेज दिया है। थाना कोठी पुलिस एक अभियुक्त विशाल पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम पत्थरपुरवा को पकड़ा। दरियाबाद से राम पुत्र बाबूलाल व विनोद पुत्र रामदुलारे निवासी बक्शुपुर सफदरगंज से पुलिस ने अजीम पुत्र नसीर व अशफाक पुत्र अनवर अली एवं रमजान अली पुत्र अनवर अली इशरत अली पुत्र अख्तर अली निवासी बजहा ओर जासिम अली उर्फ राजू पुत्र कादिर अली निवासी कटरा मजरा पड़री से गिरफ्तार किया इसके अलवा जहांगीराबाद पुलिस ने सुजीत कुमार पुत्र स्व0 मुरली निवासी ग्राम मुगल माजरा वहीं हैदरगढ़ से सुनील रावत पुत्र रामपाल, अनिल पुत्र रामचन्दर निवासी बहरामपुर व परीदीन पुत्र स्व0 बाबूलाल ग्राम इशवरीगंज बैजनाथ पुत्र आयोध्या प्रसाद निवासी सैनी एवं भुरऊ पुत्र रामप्रसाद निवासी तुमिदानपुरवा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी
Related Posts