ईश्वर की सबसे बड़ी अनमोल तोहफा आँख है: रामेन्द्र निःशुल्क नेत्र शिविर में 85 ग्रामीणों की आँखों का हुआ जाँच

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

मसौली, बाराबंकी। श्री शिरडी सांई बाबा मंदिर समिति के तत्वाधान में ग्राम पंचायत अमदहा में शुक्रवार को इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 85 ग्रामीणों की आँखों की जाँच वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जैनेन्द्र तिवारी व उनकी टीम द्वारा की गयी जिसमे आधा दर्जन मरीजो के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उदघाटन खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा फीता काटकर किया गया। बीडीओ श्री कुशवाह ने कहा कि ईश्वर की सबसे बड़ी अनमोल तोहफा आँख है जिसकी हिफाजत के लिए समय समय पर जाँच कराना बहुत जरूरी है। नेत्र चिकित्सा शिविर में इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एव अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 जैनेन्द्र तिवारी एव उनकी टीम में शामिल शिखा विश्वकर्मा, साहिबा, आयुषी पटेल ने खराब मौसम होने के बाद भी नेत्र शिविर में आये 85 मरीजो की आँखों की जाँच की गयी जिसमे 6 मरीजो की आँखों में मोतियाबिंद पायी गयी। शिविर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चो के भी आँखों की जाँच की गयी। मोतियाबिंद के लिए चिन्हित मरीजों की आंखो का ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण इंदिरा गांधी चिकित्सालय कैसरबाग लखनऊ में किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में ब्लडप्रेशर (बीपी) के मरीजों को उचित परामर्श व ठंड के मौसम में कैसे बचाव किया जाए जिसकी जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान साहब सरन उर्फ गुड्डु मौर्य ने चिकित्सको एव ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों के ऑपरेशन के दौरान जो अतिरिक्त खर्च आएगा उसका भुगतान श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर समिति अमदहा मसौली के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत के के सिंह, अतीकुर्रहमान, उमेश कुमार वर्मा, बद्री प्रसाद मौर्य ,बलजीत सिंह, संतोष कुमार, गिरजेश कुमार, रामप्रताप गुड्डू यादव सियाराम मुन्ना मौर्य, हरिओम, दिनेश मौर्य, मंदिर के पुजारी राजू शुक्ला, राम मनोहर, वीरेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!