छोटेलाल चैधरी ने गांधी ट्रस्ट को सौंपी पुस्तकें

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी 9335094541

बाराबंकी। देवा रोड स्थित गांधी भवन में पुस्कालय के संचालन हेतु पुस्तकों का संग्रह कार्य वरिष्ठ खिलाड़ी एवं सेवानिवृत्त अधिकारी छोटेलाल चैधरी द्वारा प्रारम्भ हुआ। इस दिशा में श्री चैधरी ने गांधी भवन में पुस्कालय हेतु महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित दुलर्भ पुस्तकें एवं साहित्यकार मुंशी प्रेमचन्द्र कृत उपन्यासों एवं साहित्यों का संग्रह गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा को भेंट की। इस मौके पर श्री शर्मा ने बताया कि बाराबंकी में साहित्य का सृजन करके पुस्कालय की शुरुआत की जा रही है। जिससे युवा पीढ़ी डिजिटल युग में भी किताबों से रुबरु हो सकेंगे। इस मौके पर प्रमुख रुप से वरिष्ठ चिकित्सक डा. राम कुमार जयंत, फिजीयोथेरिपिस्ट अनिल कुमार वर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, मृत्युजंय शर्मा, विनय कुमार सिंह, सत्यवान वर्मा, मनीष सिंह, अभिषेक तिवारी, नीरज दूबे आदि लोग मौजूद रहे।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी 9335094541

 

 

 

Don`t copy text!