‘‘आमबजट‘‘ पर चेयरमैन, सभासदों ने पीएम को भेजा अभिनंदन पत्र
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। वर्ष 2021-22 का संसद सत्र में पेश हुए आम बजट को लेकर भाजपाईयों में खाशा उल्लास है। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के नेतृत्व में सभासदों व भाजपा पदाधिकारियों ने लिखित में धन्यवाद प्रेषित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
आत्मनिर्भर भारत के लिए समावेशी बजट सर्व स्पर्शी तथा ‘‘इज आफ लिविंग’’ की बुनियाद रखने वाला बजट 2021-22 के लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त मंडल पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का अभिनंदन करते हुए हैं। इस ऐतिहासिक बजट की संगोष्ठी भाजपा अपने मंडल स्तर पर करा रही है। नगर मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा नगर के मोहल्ला सरावगी स्थित पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव के आवास पर नगर अध्यक्ष विष्णु प्रभाकर वर्मा तथा प्रदेश युवा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य अमरजीत श्रीवास्तव उर्फ टिल्लू की अगुवाई में संगोष्ठी के दौरान भाजपा सभासदों ने प्रधानमंत्री को अभिनंदन पत्र लिखकर भेजा। सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह ज्ञानू ने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि सन 2021-22 में प्रस्तुत किया गया आम बजट ‘आत्मनिर्भर भारत‘ के संकल्प को धरातल पर और मजबूती देगा। सबका साथ सबका विकास एवं भारत के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर बनाये गये बजट का स्वागत करते हुए श्री ज्ञानू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आभार व्यक्त किया। सभासद रोहिताश्व दीक्षित द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 सबका साथ सबका विकास को पूर्णतः चरितार्थ करने वाला बजट है, जो विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, सभासद संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू’, रोहिताश्व दीक्षित, प्रदीप मौर्या, चंद प्रकाश गुप्ता, मोनी शर्मा, आलोक वर्मा, अतुल श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता ‘गोविन्दा’ गुरदीप सिंह, छाया पटेल, सुरेंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम टंडन, रवि द्विवेदी, रत्नाकर श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, संजू शाश्वत सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489