दबंगो ने ढहाया गरीब पीड़िता का आवास
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। अनुसूचित जनजाति की महिला ने पुलिस कप्तान को पत्र देकर दबंगो द्वारा प्राधानमंत्री आवास तोड़ डालने का आरोप लगाया है। मामला थाना जहांगीराबाद इलाके के मंझपुरवा गांव की रहने वाली दलित महिला लीलावती पेशे से शिल्पकार है।तंगहाली और गरीबी में गुजर बसर करने वाली यह महिला किसी तरह पत्थर काट कर अपना जीवन यापन कर रही है। एक माह पूर्व पीड़िता को ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित हुआ था। पीड़िता के मुताबिक जहाँगीराबाद किले के समीप पीड़ित की एक छोटी सी जमीन है।जिसका खाता संख्या 001237 है जो अभिलेखों में लीलावती के नाम दर्ज है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली लीलावती ने इसी पर पीएम आवास का निर्माण शुरू कराया था।शिकायती पत्र में उसने कहा है कि नींव और पिलर निर्माण के दौरान ही शहर कोतवाली के पीरबटावन के रहने वाले राज धनपत रॉय नामक व्यक्ति ने चार दिन पूर्व रात्रि में अपने 15 साथियों के साथ मिलकर उसका निर्माण ढहा दिया। और एलानिया धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि इस पूरे मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई लेकिन उसे न्याय नही मिला जिससे आहत होकर उसने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाई की मांग की है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489