गोरखपुर । हुबराजी का पति कौन है? भगवती या चुन्नी? लगभग 40 साल बाद उठे इस सवाल से न केवल यह परिवार परेशान है बल्कि हर वह शख्स हैरान है, जिसने इस दास्तां को सुना व करीब से जाना है। सहजनवां के पेवनपुर गांव की इस कहानी ने अफसरों को भी पशोपेश में डाल दिया है। पति-पत्नी और देवर-भाभी के रिश्तों वाला यह मामला हुक्मरानों की चौखट से होता हुआ गांव की पंचायत में पहुंच गया है। फिलहाल फैसला वहां भी नहीं हो सका है।
इस प्रकरण की शुरुआत परिवार रजिस्टर की उस नकल से हुई जो हुबराजी के नाम से पड़ी है। जिसमें हुबराजी के पति का नाम चुन्नी लिखा था। इस पर आपत्ति जताते हुए बताया कि उसके पति का नाम भगवती है। ऐसे में संशोधित दूसरी नकल जारी की जाए।
प्रकरण में हैरतंगेज मोड़ तब आ गया जब चुन्नी ने अफसरों को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हुबराजी उसकी ही पत्नी हैं न कि भगवती की। इसके बाद शुरू हुआ अफसरों की चौखट पर पंचायत का सिलसिला। ब्लाक से लेकर तहसील, जिला, कमिश्नरी और शासन तक के अफसरों के सामने दोनों तरफ से बात रखी जा रही है, लेकिन फैसला नहीं आ पा रहा।
Related Posts