दो अलग-अलग समुदाय की गायब हुई लड़कियां को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद किया

बहराइच जिले के थाना रामगांव क्षेत्र के सरायमेहराबाद गांव से अलग अलग समुदाय की दो किशोरियां बीते दो मार्च की शाम को परिजनों से नाराज़ होकर घर से फरार हो गयी थी । सूचना पाकर थाने में 363 के तहत मामला दर्ज किया गया । किशोरियों की बरामदगी के लिये चार पुलिस टीमें गठित की गयी । टीम ने गांव के आसपास नदी नाले व खेतों में जाकर गहनता से जांच करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया । हाइवे चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने हमराहियों संग दरगाह शरीफ , रेलवे स्टेशन , नानपारा बस अड्डा व मरी माता मंदिर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया । इसी क्रम गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे रोडवेज बस अड्डा पर लखनऊ जाने वाली बस में बैठी हुई दोनों किशोरियों को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया । जबसे यह दोनों गायब हुई तभी से एसपी द्वारा हर दो घंटे के अंतराल पर मॉनिटरिंग की जा रही थी । थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि घर से गायब हुई सरायमेहरा बाद गांव की दोनों किशोरियां आपस में सहेली हैं और इनमें गहरी दोस्ती होने के चलते शाकरा (14) व राधा (15) दोनों अपने परिजनों की डांट खाने से नाराज होकर घर से एक साथ निकली थीं जिनको रामगाँव पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किया गया है । बरामदगी टीम में शामिल एसआई महेश चंद्र , अहमद हुसैन ,अशोक जायसवाल , धीरेंद्र मिश्रा व आरक्षी रमेश राय ,अखिलेश यादव ,संजय यादव , गौरव कुमार , महिला आरक्षी स्मृति अवस्थी , पूनम ,ममता कश्यप, गायत्री यादव शामिल रहे ।

Don`t copy text!