पंचायत चुनाव को लेकर थाना प्रभारी ने की बैठक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। पंचायत चुनाव को देखते हुए कुर्सी थाना प्रभारी ने प्रधान व बीडीसी पद के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न पैदा हो इसके लिये नसीहत दी। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि निष्पक्ष रुप से चुनाव सम्पन्न करवाना है। चुनाव के दौरान प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ कोई भी अशोभनीय टिप्पणी न करे जिससे टकराव की स्थिति बन जाये। सभी प्रत्याशी इस बात का खास ख्याल रखें कि किसी भी स्थिति में शांति भंग न हो क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग ही जिम्मेदार होता है। श्री यादव ने आगे कहा कि शांति भंग होने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही हो सकती है। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने गांव वालों से अपील की कि अगर अवैध शराब की बिक्री या अन्य कोई भी अवैध कार्य कर रहे हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। इस मौके पर एसआई अशोक वर्मा, अमित कुमार उमेश यादव, मो. इरशाद गाजी, दीपक यादव, गुडडू गाजी आदि लोग उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

 

 

Don`t copy text!