तीन शिक्षक मिले कोरोना पाॅजिटिव

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। नगर के जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय में पढ़ाने वाले तीन शिक्षकों की रिपोर्ट कोरोनो पाजिटिव आने के कारण महाविद्यालय बंद कर दिया गया है। उसके बाद पूरे महाविद्यालय परिसर व कक्षों को सेनेटाइज किया गया। जानकारी के अनुसार, जिले में धीरे धीरे कोविड-19 ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिये हैं। बीती सोमवार को जिले में कुल 63 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे। इसके बाद उन स्थानों को चिन्हित करके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आस पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट कराया था। मंगलवार की दोपहर जनेस्मा महाविद्यालय पढाने वाले दो शिक्षक व एक महिला शिक्षिका की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी तो उसके बाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य महाविद्यालय बंद करवाया दिया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!