अपर जिला जज की कोरोना से मौत

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। अपर जिला जज थर्ड लखीमपुर की कोरोना महामारी संक्रमण से हुई मौत शोक संवेदना व्यक्त करने पंहुचे सैकड़ों लोग। बताते चलें कि रामनगर क्षेत्र के ग्राम अछेछा निवासी राजेश कुमार रावत 52 वर्ष लखीमपुर खीरी में 2019 से अपर जिला जज थर्ड तैनात थे। जो कि कोविड संक्रमण की चपेट में आ गये जिन्हे स्वांस दिक्कत के चलते जगसड कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनका सोमवार की शाम को निधन हो गया उनका पार्थिव शरीर ग्राम अछेछा लाया गया और अन्तिम संस्कार कर दिया गया है। इस मौके पर बछरावां विधायक राम नरेश रावत, रामदुलारे रावत, श्याम मनोरथ रावत, रामू काका, बब्लू रावत, मंगल प्रसाद गौतम, राम लखन, रामसुचित रावत, मोनू रावत, मनोज कुमार रावत, नन्हा सहित दर्जनों लोगों ने कोरोना गाइड लाइन के तहत अन्तिम संस्कार में भाग लिया।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

 

Don`t copy text!