थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने 01 शातिर चोर किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

अलीगढ़ दिनांक 16.05.2021 को वादी श्री निजाम पुत्र मौ0 सलीम निवासी बड़ी मस्जिद के सामने गली में जमालपुर थाना सिविल लाइन अलीगढ द्वारा अपनी मोटर साइकिल हीरो CD DELUX नं0 UP 81 AP 2524 के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 222/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया ।

पुलिस- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशो के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा दि0 17.05.2021 को अनूपशहर रोड गन्दा नाला चौराहे से अभियुक्त मौ0 फैजान पुत्र जहीर अल्वी सैयद निवासी गोल मार्केट हमदर्द नगर A झोपड़पट्टी जमालपुर थाना सिविल लाईन, अलीगढ़ को मय चोरी की मोटर साइकिल हीरो CD DELUX नं0 UP81 AP 2524 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई। अभियुक्त उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । गिरफ्तार अभियुक्त-1. मौ0 फैजान पुत्र जहीर अल्वी सैयद निवासी गोल मार्केट हमदर्द नगर A झोपड पट्टी जमालपुर थाना सिविल लाईन अलीगढ़

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

 

Don`t copy text!