रुदौली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ने निकाला जुलुस व दुकाने बंद रखीं निर्धारित समय से पहले मांगपत्र सौंपे जाने पर गुस्साए युवकों ने आयोजकों के विरुद्ध की नारेबाजी
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मांगपत्र सौंपे जाने का समय आयोजकों द्वारा 2 बजे का बताया गया था परन्तु आयोजकों ने दरगाह शरीफ की मस्जिद में जुमा की नमाज़ के तुरन्त बाद मांग पत्र प्रशासन को सौंप दिया।दूरदराज की मस्जिदों में नमाज़ के बाद आये युवकों ने देखा की मांगपत्र सौंपा जा चूका है तो गुस्साए युवाओं ने आयोजकों के व् नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध नारेबाज़ी की और बगैर किसी की कयादत के जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और अपना एहतिजाज दर्ज कराया।गुस्साए युवकों ने आरोप लगाया कि रुदौली के रहनुमाओं ने जल्दबाजी में ज्ञापन देकर भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश की।युवकों ने अपना प्रदर्शन शांति पूर्वक जारी रखा नगर में व्यपारियो ने दुकाने बंद रखी।स्थानीय पुलिस ने बड़ी सतर्कता से एहतिजाज शांतिपूर्वक संपन्न कराया।