हरी झण्डी दिखा कर 100 दिव्यांगों को गन्तव्य स्थल के लिए रवाना किया गया।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 21 दिसम्बर, 2019

 बाराबंकी उ0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश श्रीमती नीरजा सिंह के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा आज दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अं्रग एवं उपकरण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से आयोजित मेगा शिविर में जनपद बाराबंकी के दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अं्रग एवं उपकरण दिलाया गया।
  आज प्रातः 8ः00 बजे दीवानी एवं सत्र न्यायालय के मेन गेट पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश अनुपमा गोपाल निगम ने हरी झण्डी दिखा कर 100 दिव्यांगों को गन्तव्य स्थल के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री संजय कुमार यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी श्री रजनीश किरण, कार्यालय प्रभारी विपिन कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता श्रीमती कुरैशा खातून, पैनल अधिवक्ता दौलता कुमारी, कार्यालय से लवकुश कनौजिया, सौरभ शुक्ला, मो0 सलमान, श्री गंगाराम वर्मा, मोहित वर्मा, प्रदीप कुमार, शिवराम के अतिरक्त वरिष्ठ सहायक श्री कासिम अली, मो0 सईद मेमो0 सोसाइटी की सचिव शाहिस्ता अख्तर एवं आर0टी0ओ0 विभाग से श्री उमाशंकर, मो0 फारूखी के अतिरिक्त् अन्य लोग भी मेगा शिविर मे सम्मिलित होने के लिए साथ में मौजूद रहे।

इस अवसर पर सचिव श्री नन्द कुमार ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं दिव्यांग कल्याण विभाग के सम्मिलित प्रयासों से डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविघालय लखनउ में प्रदेश भर के चिन्हित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण दिये जाने के उद्देश्य से मेगा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में जयपुर की संस्था भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति द्वारा बाराबंकी के 100 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किया जाना है। इस अवसर पर लगभग 30 दिव्यांगों को व्हील चेयर, 30 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं अन्य को श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल इत्यादि दिया गया है। इस मेगा शिविर हेतु जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी बाराबंकी, आर0टी0ओ0 की सहायता से तीन बसों में दिव्यांगों को लखनऊ के लिए रवाना किया गया है। सभी बसों में सुरक्षा की दृष्टि से एक महिला एवं एक पुरूष आरक्षी, एक-एक पैनल अधिवक्ता के अतिरिक्त कार्यालय से एक एक कर्मचारी को भी दिव्यांगों की सहायतार्थ भेजा गया है। बाराबंकी के दिव्यांगों को माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति महोदय ने अपने कर कमलों से कृत्रिम उपकरण दिया गया। उपकरण पाकर दिव्यांग काफी खुश हुए।

Don`t copy text!