परिवर्तन के वाहक है छात्र: सतीश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले की रामसनेहीघाट तहसील ईकाई द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील के विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दरियाबाद विधानसभा विधायक सतीश शर्मा, घनश्याम शाही, विनय मौर्य, जिला प्रचारक इंद्रपाल, रमेंद्र प्रताप सिंह,  आकाश पटेल, लक्ष्मीकांत पाठक, नीलेश मिश्र ने मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि छात्रों को अपनी पुरातन संस्कृति संस्कार व महापुरुषों के आदर्श पूर्ण जीवन को जानना व धारण करना चाहिए। विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ ही संस्कार का जागरण भी जरूरी है। विद्यार्थी परिषद के संस्कार युवाओं में राष्ट्रवाद के भाव को जागृत करता है। मुख्य अतिथि सतीश शर्मा ने कहा छात्र परिवर्तन का वाहक है जिससे किसी राष्ट्र के भूत वर्तमान और भविष्य तीनों प्रभावित होते हैं, आज हमें विश्व के सबसे युवा देश होने का गौरव प्राप्त हुआ है इसलिए हमारी जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं, विशिष्ट अतिथि विभाग प्रमुख विनय मौर्य ने कहा की सभी मेधावी विद्यार्थियों को भी विश्व के विशालतम छात्र संगठन से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक ने सभी अतिथियों व आए हुए सभी छात्रों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख सीताकान्त स्वयम्भू ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्राओं का दबदबा रहा। अतिथियों ने हाई स्कूल में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले, विनय कुमार वर्मा, प्राची शुक्ल, अनंत पांडेय, अंजली, मो. आदिल, कृति सिंह, ज्योत्सना व  इंटर के मेधावी छात्र अमन, उत्कर्ष, ऋषभ, विकास, श्वेता और स्नातक में अव्वल अंक प्राप्त करने वाली  मुसफ्फा, पूर्णिमा, कृति शर्मा, हादिया, गीतांजलि को प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित आनंद अवस्थी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पांडेय, सौरभ, डॉ. शैलेन्द्र, अमन, मो. तकी, अमरदीप, सुरेंद्र, चंद्रकेतु, परमेन्द्र विक्रम, आदित्य, रविकांत, गोलू, शुभम, जयस्व, शशिकांत, प्रशांत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 

Don`t copy text!