फतेहपुर बाराबंकी। भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव जीतने के बाद प्रथम बार नगर आगमन पर क्षेत्रीय विधायक व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र के दो प्रमुख मन्दिरों पर पूजा अर्चना भी की। मालुम हो कि बाराबंकी जनपद मे भाजपा के पुनः जिलाध्यक्ष पद पर सुषोभित होने वाले अवधेश श्रीवास्तव शनिवार को जैसे ही कस्बे में प्रवेष किया, यहां के नगर व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। नगर मे आते ही उन्होने विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा से मुलाकात करके उन्ही के साथ महादेव तालाब मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना की व देष मे अमन चैन की मन्नत मांगी। इसके बाद वह क्षेत्र के प्रमुख तीर्थस्थल भगौली तीर्थ पहुंचे जहां पर उन्होने भगवान प्रसन्ननाथ भोले की आराधना की। इसके बाद वह भगौली तीर्थ में ही एक विद्यालय में भाजपा द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रदेष की योगी सरकार के ढाई वर्षो में हुए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे समीक्षा की। उन्होने मौजूद लोगो से योजनाओं की जमीनी हकीकत पूछी। वहीं कुछ लोगो की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराने की बात कही। उन्होने कहा कि संगठन की मजबूती से ही आज मै मजबूत हूं। हमारा एक-एक कार्यकर्ता अपने बूथ पर सक्रिय है और बिना किसी भेदभाव के लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रहे है। वहीं विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहां कि आने वाले समय में एक नई पीढ़ी तैयार करनी है जिससे पार्टी का जो लक्ष्य है वह पूरा हो सके इसलिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी में स्थान मिल सके और युवा मोर्चा के माध्यम से गांव कस्बा में युवाओं को जोड़ा जाए वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे जनता के बीच किए थे उनको पूरा करने का काम कर रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, शीलरत्न मिहिर, गिरधर गोपाल, राजकिषोर यादव, अनुपम निगम, पिन्टू सिंह, सुभाष जायसवाल नाइन्टू सिंह, रचना श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, अरुण सिंह, विनोद मिश्रा, दिनेष सिंह तोमर, षिवदयाल जायसवाल, बालगोविन्द नाग, रंगनाथ त्रिपाठी, विपिन मौर्य, रजनीष वर्मा, रामषंकर वर्मा, अनंत गुप्ता समेत सैकडो लोग मौजूद थे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts