जरूरतमंदों की मदद के लिए और लोग भी आगे आये : राजा कासिम

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। कोरोना काल के अन्तर्गत लाॅकडाउन मे निःशुल्क राशन का वितरण शहर के पीरबटावन मोहल्ले में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा राजा कासिम ने जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य अब प्रतिदिन किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके।


आज भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा कासिम निरंतर पहले लाॅकडाउन से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं इसी कड़ी में आज मंझलेपुर, पीरबटावन मं 6 परिवार को खाद्य सामग्री वितरित की इस अवसर पर श्री कासिम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सत्ता संघर्ष के प्रतीक है आप घर पर रहिए सुरक्षित रहितए, आपकी हर जरूरत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी करेंगे। श्री कासिम ने आगे कहा कि महामारी और बाराबंकी की जनता के बीच हम दीवार बनकर खड़े थे और खड़े रहेंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि प्रत्येक किसानों को दो हजार रुपये भेज दी है। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाए बढ़ाई जा रही है। अस्पताल से लेकर कोविड पीड़ित मरीजो को घर पर आक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!