कुपोषित बच्चों की पहचान हेतु आज से 24 जून तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जीरो से 5 वर्ष के बच्चों के वजन हेतु शपथ का आयोजन किया गया
आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
अम्बेडकरनगर।निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार कुपोषित बच्चों की पहचान हेतु 17 जून से 24 जून तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों परजीरो से 5 वर्ष के बच्चों के वजन हेतु शपथ का आयोजन किया गया। चिन्हित हुए बच्चों के कुपोषण कीरोकथाम के लिए संभव पोषण संवर्धन की ओर एक कदम 1 जुलाई से 2 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा।
बाल विकास परियोजना जलालपुर में नगपुर प्राथमिकविद्यालय प्रथम के कैंपस में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र जिसकी प्रभारी सीता देवी है के केंद्र पर बाल विकासपरियोजना अधिकारी बलराम सिंह, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे ,मुख्य सहायिका देवी औरबाबू अखिलेश पांडे ने वजन दिवस का उद्घाटन धूमधाम से किया ।जहां पर कम से कम 3 वर्ष से 6 वर्ष के 20 बच्चों का वजन किया गया और 7 माह से 3 वर्ष के 14 बच्चों का इसमें से पीली श्रेणी में 7 बच्चे आए हैं। इसके पश्चात नगपुर चतुर्थ आंगनबाड़ी केंद्र जहां पर चंद्रकला कार्य करती हैं के यहां भी कार्यक्रम का उद्घाटन नगपुर के प्रधान नन्हे मियां सीडीपीओ बलराम सिंह एवं बीडीओ अरुण कुमार पांडेय तथा गांव के करार मेहंदी, राघव राम वर्मा इत्यादि ने वजन दिवस उद्घाटन में अपना
प्रतिभाग किया ।जहां पर बच्चों की लंबाई इन्फैंटोमीटर नामक मशीन पर नापी गई वही इंफेंट वेटिंग स्केल पर
तथा वयस्कों की मशीन पर भी नापी कराई गई ।इसके पश्चात सीडीपीओ ने प्राथमिक विद्यालय नगपुर के कैंपस में चल रहे कोविड के इंजेक्शन लगाने वाले कैंप का भी निरीक्षण किया और वहां की कार्यकर्ताओंसहायिकाओं तथा गांव प्रधान के साथ अन्य लोगों से अपील की कि भारी संख्या में पहुंच कर आप लोग टीका लगवा ले । जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र के
दिशा निर्देश पर आज 10 बाल विकास परियोजनाओं में वजन सप्ताह का प्रारंभ हुआ जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय ने कल की मीटिंग में अपने सभी सीडीपीओऔर सुपरवाइजर को दिशा निर्देश दिया था के प्रत्येक सेंटर पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए बच्चोंकी लंबाई और वजन की माफी हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।साथ वहां की मुख्य सेविकाओं को यह निर्देशित किया कीआपाधापी में वजन नहीं होना चाहिए वजन सही और लंबाई सही तरीके से नापी जाए क्योंकि इसका पूरा 1 सप्ताह का समय है ताकि को पोस्ट सही कुपोषित बच्चों की पहचान हो सके।
आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश