पीड़ित राजस्व कर्मियों ने एसडीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ग्राम बरदरी मे 15जून को राजस्व कर्मियों के साथ घटित घटना मे मुख्य आरोपी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार कर जेल न भेजे जाने से क्षुब्ध राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों ने तहसील के पारिजात सभागार में बैठक करके उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा से मिलकर कर अपनी बात रखी की इन हालातो में कानूनगो लेखपाल अपने अपने सर्किलों में काम कैसे कर पाएंगे। उ0प्र0लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राकेश तिवारी की अगुवाई में एस डी एम से मिलने गए प्रतिनिधि मंण्डल ने गम्भीरता पूर्वक अपनी बात रखते हुए ग्राम प्रधान व उसके अन्य साथियों को जेल भेज कर राजस्व कर्मियों के सम्मान की रक्षा करने की बात कही गई। एस डी एम ने आश्वस्त किया है कि उच्च अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान कराया जायेगा।उधर उ0प्र0लेखपाल संघ के पूर्व जिला सचिव रेहान अहमद स्वामीनाथ सोनी सियाराम रामसेवक जगतपाल वर्मा आशुतोष मिश्र आशुतोष वर्मा हिमांशू वर्मा सुधांशू कटियार आनन्द शर्मा अमरेश कुमार अश्वनी कुमार मो0इद्रीश अजय रावत सियाराम शुभेन्द्र अवस्थी विकास मिश्रा आदि ने एक स्वर में कहा हम सम्मान से समझौता नहीं करेंगे राजस्व कर्मियों के साथ घटित घटना से हमारा संवर्ग भयभीत हैं कैसे फील्ड में काम कर पायेगा। पुलिस प्रशासन दोषियों की मदद मे जुटा है। हमें त्वरित न्याय नहीं मिला तो अगली रणनीति तंय करके पुनः कार्य वहिष्कार अनवरत चलता रहेगा।इस मौके पर तहसील के समस्त राजस्व निरीक्षक लेखपाल उपस्थित रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211