भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ :शिव कुमार पाठक पार्टी का आदेश मानना मेरा कर्तव्य: शिवकुमार पाठक
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट
मैं क्षणिक नही बल्कि आजीवन भाजपाई हूँ पार्टी के साथ कभी नही किया गद्दारी
भेलसर(अयोध्या)ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार रहे भाजपा नेता शिवकुमार पाठक ने नामांकन नही करने का कारण बताते हुए कहा कि वह भाजपा के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता है।जन्मजात से भाजपाई हैं तथा आजीवन भाजपाई रहूंगा।किसी के प्रमाण पत्र की मुझे जरूरत नही है।मुझ पर आलोचना करने वाले पहले अपने गिरेबान झांक कर देखें।यदि पार्टी उनको टिकट देती तो पूरी दमदारी से चुनाव लड़ते।पार्टी ने मुझे टिकट नही दिया इसलिये नामांकन पत्र दाखिल नही किया।
श्री पाठक ने कहा कि मैंने कभी भी संगठन के निर्णय से अपने को अलग नही रखा।पार्टी जो भी निर्णय लेती है हम पार्टी के साथ होते हैं।भविष्य में भी पार्टी जो भी दायित्व सौंपेगी उसका पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया जायेगा।बताते चलें कि शिवकुमार पाठक का करीब एक दर्जन मंत्रियों से घनिष्ट सम्बन्ध है।पूर्व सांसद विनय कटियार के तो बहुत ही करीबियों में उनकी गिनती होती है।राजीव तिवारी के ब्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध होने के बारे में पूछे जाने पर श्री पाठक ने कहा कि राजीव तिवारी जी भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी थे इसलिये लिये उनकी जीत पर खुशी हुई।