मस्त वाली शाह की दरगाह पर पहुंचे गौरव, की चादरपोशी

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

मसौली बाराबंकी। मस्त वाली शाह की दरगाह पर सालाना उर्स के मौके पर क्षेत्रीय विधायक गौरव रावत ने चादर चढ़ाकर क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। कस्बा मसौली स्थित मस्त वाली शाह बाबा की दरगाह पर सालाना उर्स के दौरान क्षेत्र विधायक गौरव रावत ने कहा कि आज हम लोग पीर पैगंबरों की दुआओं के बदौलत बहुत कुछ हासिल कर रहे हैं और करते रहेंगे इनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर बहुत ही सुख और शांति प्राप्त होती है। इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राईश आलम, ब्लाक अध्यक्ष मसौली पिन्कू सैनी, विधानसभा उपाध्यक्ष अखिलेश यादव,फकीर अली, ताजुद्दीन अंसारी, सत्येंद्र वर्मा, ओमचंद यादव, फकीर मोहम्मद, ताजुद्दीन अंसारी, सरवन रावत, इम्तियाज मास्टर, धीरज रावत आदि बहुत लोग उपस्थित थे।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!