प्याज के ऊंचे दाम से परेशान है पूरा देश, राजस्थान के इस किसान ने दान कर दी तीन लाख की प्याज –
https://www.smnews24.com/?p=3240&preview=true
अलवर : पूरा देश इन दिनों प्याज के बढ़ते दाम से परेशान है। प्याज के महंगे दाम के कारण आम आदमी की रसोई में प्याज का तड़का लगभग खत्म ही हो गया है। अगर लोग प्याज खरीद भी रहे हैं तो उसे बेहद कम मात्रा में इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं एक किसान ऐसा भी है जिसने तीन लाख की प्याज दान कर दी है। यहां उसने प्याज बेचकर मिली राशि को गोशाला में दे दी। दान करने वाला किसान अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के मस्ताबाद गांव का निवासी बब्लू चौधरी है।
पिछले साल कौडियों के दाम बिकने की वजह से प्याज के बीज को अपनी लगभग एक बीघा जमीन में यूं ही बिखेर दिए जाने के बाद उपजे प्याज से हुई कमाई को किसान ने गोशाला को दान कर दिया है।
किसान ने बीज बिखेरते समय ही घोषणा की थी कि इससे उपजने वाले प्याज की तमाम आय को गोशाला को दान कर देगा। दान की घोषणा के बाद इस बार प्याज की उपज भी बम्पर हुई और उसके दाम भी आसमान पर जा पहुंचे। इससे किसान को करीब तीन लाख रुपए की आय हुई है।
किसान ने अब तक इस जमीन के प्याज के प्याज से प्राप्त आय गोशाला मस्ताबाद को दे दी है। इन्हें इस काम के लिए गोभक्त आढ़ती जितेन्द्र सैनी और सौरभ कालरा ने प्रेरित किया था। अब तक यह 2 लाख रुपए दे चुका है।
उनका कहना है कि प्याज के बीज गोमाता के नाम पर बो दिए। उस समय किसी को पता नहीं था कि प्याज के भाव इतने हो जाएंगे। यह गोमाता की ही कृपा है जिसके कारण हमारे खेतों में प्याज की उपज खूब हुई है।
किसानों के घरों में खुशियां लाया प्याज
इस साल प्याज किसानों के घरों में खुशियां लाया है। नासिक और दक्षिण भारत की प्याज बर्बाद होने से अलवर के किसानों को फायदा हुआ है। यहां के किसानों को प्याज बेचकर लाखों की आय हुई है !