एमएलसी सीट पर सपा का रहेगा कब्जा : गोप पूर्व मंत्री के आवास पर हुई तैयारी बैठक

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप के आवास पर सपा नेताओं की बैठक हुई। जिसमें एमएलसी राजेश यादव, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज व कई अन्य नेता शामिल हुए। बैठक में आगामी 17 सितम्बर को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के आगमन पर तैयारियों की चर्चा भी हुई। इस मौके पर गोप ने ऐलान किया कि आगामी माह में होने वाले एमएलसी के चुनाव में समाजवादी पार्टी से वर्तमान एमएलसी राजेश यादव ही इसके प्रत्याशी होंगे। उन्होने दावा किया कि इस बार पुनः इस सीट पर सपा का कब्जा रहेगा। क्योंकि भाजपा की कार्यशैली से पूरा प्रदेश परेशान है। कानून व्यवस्था के नाम पर बेगुनाहों को जेल भेजना और सपा कार्यकर्ताओं को परेशान करना ही पुलिस का काम रह गया है। श्री गोप ने स्पष्ट शब्दो में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। बैठक में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अजय वर्मा बबलू, चौधरी अदनान, हशमत अली गुड्डू, मेराज अहमद प्रधान, अर्जुन सिंह, यशवन्त यादव, प्रधान अलादीन, जगन्नाथ यादव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!