केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की साइकिल रैली का डी.एस.एम. लायन्स पब्लिक स्कूल रौजागांव में किया गया स्वागत

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)भारत अपनी आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की साइकिल रैली का पूर्वोत्तर राज्यों से होते हुए जनपद-अयोध्या में आगमन पर भव्य स्वागत डी.एस.एम. लायन्स पब्लिक स्कूल रौजागांव में किया गया।
रौजागांव चीनी मिल के इकाई प्रमुख निष्काम गुप्त द्वारा बताया गया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की साईकिल रैली दल शनिवार को दोपहर 3:00 बजे रौजागांव चीनी मिल में पहुंचा, जिसका स्वागत रौजागांव चीनी मिल के महा प्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह एव सुरक्षा अधिकारी अजय पांडे द्वारा किया गया।सायं जलपान व ‌रात्रि भोजन एवं सुबह के नाश्ते की व्यवस्था रौजागांव चीनी मिल द्वारा की गई तथा रात्रि विश्राम की व्यवस्था डी.एस.एम. लायन्स पब्लिक स्कूल रौजागांव द्वारा किया गया।रविवार को सुबह 10:00 डी.एस.एम. लायंस पब्लिक स्कूल एवं रौजागांव चीनी मिल के सहसहयोग से रैली दल का उत्साह बढ़ाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌।जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव,रौजागांव चीनी मिल के इकाई प्रमुख व लायंस पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष निष्काम गुप्त,लायंस पब्लिक स्कूल के समन्वयक एवं उप चेयरमैन डा. निहाल रजा,महाप्रबंधक गन्ना श्री इकबाल सिंह,सहायक महाप्रबंधक गन्ना हरदयाल ने रैली दल के टीम लीडर श्यामल कुमार व रैली दल को शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही सैनिकों के सम्मान में प्रसिद्ध कवि काविश रुदौलवी ने वीर रस की कविता सुना कर रैली के जवानों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के समापन के उपरांत विधायक रामचंद्र यादव,इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता,लायंस पब्लिक स्कूल के समन्वयक उप चेयरमैन डॉक्टर निहाल रजा,महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह एवं सहायक महाप्रबंधक गन्ना हरदयाल सिंह ने साइकिल रैली दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उक्त कार्यक्रम में उप मप्रबंधक गन्ना अजीत राय,सहायक प्रबंधक गन्ना सौरभ कुमार सिंह,क्षेत्रीय ग्राम प्रधान चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारी लायंस पब्लिक स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी,पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी व साइकिल रैली दल के टीम लीडर श्याम कुमार ने बताया कि यह साइकिल रैली 11 सितंबर 2021 को बिहार जिले के पश्चिमी चंपारण से रवाना हुई,जो विभिन्न स्थानों पर ठहरते हुए अयोध्या जिले तक पहुंची है,इसके उपरांत हमारा लक्ष्य है कि 2 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर दिल्ली के राजघाट पर जाएगी।टीम लीडर श्यामल कुमार ने बताया कि यह रैलियां भारत के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के साथ साथ 75 साल की प्रगति और विकास को याद करती हैं।साइकिल रैलियों का मार्ग इस प्रकार से तैयार किए गए हैं कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरे।इन रैलियों में भाग लेने वाले साइकिल चालक रास्ते में आने वाले लोगों के साथ बातचीत करेंगे और जनता को आजादी का “अमृत महोत्सव समारोह” से जोड़ेंगे और राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे।

Don`t copy text!