बाइडेन ने एक बार फ़िर परमाणु समझौते में वापसी की इच्छा जताई

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार दावा किया है कि वह परमाणु समझौते में वापस आना चाहते हैं।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार वियना में परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी की महासभा में जो बाइडेन का लिखित संदेश पढ़ा गया। इस संदेश में बाइडेन ने कहा है कि हम समस्त देशों का आह्वान करते हैं कि वे परमाणु हथियारों के अप्रसार के संबंध में प्रोटोकोल को स्वीकार करें।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते में वापस आने की इच्छा उस वक्त जताई जा रही है जब बाइडेन को सत्ता संभाले हुए लगभग 9 महीने का समय हो रहा है और उन्होंने व्यवहारिक रूप से ऐसा कदम नहीं उठाया है जिससे पता चले कि वह वास्तव में परमाणु समझौते में वापसी के प्रति गंभीर हैं। यही नहीं अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति ने न केवल ईरान के विरुद्ध ट्रम्प द्वारा लगाये प्रतिबंधों को समाप्त नहीं किया है बल्कि तेहरान के विरुद्ध नये प्रतिबंध भी लगा दिये हैं।

जानकार हल्कों का मानना है कि अगर अमेरिका की वर्तमान सरकार और राष्ट्रपति जो बाइडेन यह सोच रहे हैं कि दबाव डालकर ईरान को अपनी बातों व शर्तों को मनवाने में कामयाब हो जायेंगे तो यह बाइडेन और उनकी सरकार की बहुत बड़ी ग़लती होगी। क्योंकि ईरान अमेरिका की वर्चस्ववादी नीतियों के सामने गत 42 वर्षों से अदम्य साहस के साथ खड़ा है और गत चार दशकों से अधिक का समय इस बात का बेहतरीन सुबूत है कि ईरान सदैव अचल पर्वत की भांति वर्चस्व व साम्राज्यवादी नीतियों के सामने डटा हुआ है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!