युवजन सभा ने चलाया अभियान

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। सपा युवजन सभा का लगातार हर बूथ पर यूथ का ऐलान जन मन विजय अभियान के तहत जनपद की प्रभारी सुशीला गौतम के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन की अध्यक्षता में महाबूथ स्तरीय रक्षक बनाओ अभियान में निरंतर संघर्ष जारी रहा। वही हर ब्लॉक स्तर से अलग-अलग बूथों पर बूथ रक्षक बनाये गये। समाजवादी युवजन सभा के लोगों को हर बूथ मजबूत बनाना है। जिससे समाजवादी पार्टी का हर वोटर आसानी से वोट डाल सके। वही बीते कुछ बिगत समय में सभी को याद होगा। कि वोट डालने में बड़ी नोक झोंक हुई। जिसके कारण बहुत सारे लोगों ने अपना वोट ही नही कर सके। इस मौके पर दिनेश रावत, प्रणव यादव, विमल गुप्ता, दीपेश पांडे आदि मौजूद रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

 

Don`t copy text!