शहीद भगतसिंह की 114वीं जयंती पर गोष्ठी का आयोजन….

आशिष सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश

लखनऊ उत्तर प्रदेश शहीद भगतसिंह की 114वीं जयंती पर सोमवार को शहीद भगत सिंह जान कल्याण समिति द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया शाहिद भगत सिंह पार्क, छितावापुर पजावा लाल कुआं, लखनऊ में किया गया संस्था से जुड़े लोगों ने शहीद के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अथिति माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया जी ने विचार प्रकट करते हुए शहीद के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। आयोजन में भारी संख्या में    महिलायें और युवा शामिल थे तथा पूर्व पार्षद रामू सन्याल, राजीव खरे, सोनू पाल, मनीष सैनी, पंकज शर्मा,दीपेश बाजपेई, श्याम नारयण, आशीष सिंह, शोभित सोनकर, रविन्द्र निषाद,चंद्रिका कश्यपएस. के श्रीवास्तव, सुरेश पाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आशिष सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश

 

Don`t copy text!