लापता किषोरी के मामले में ढाई माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
सुबेहा बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव में लापता हुई किशोरी का करीब ढाई माह का समय बीत जाने के बाद अब तक कोई सुराग न लगने से पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बेटी को सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहाँ पर बीते दिनों अमेठी जनपद के थाना शुकुल बाजार शुक्लन पुरवा मजरे मवैया गांव निवासी आदर्श पुत्र राजकुमार गांव से बहला-फुसलाकर प्लेटिना बाइक पर बैठाकर कही पर भगा ले गया, जब पुत्री घर नही पहुची,तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कंही सुराग न लगा,जब कही पता नही चल सका तब पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन शुरू कर दी लेकिन ढाई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक किशोरी का कोई सुराग न लगने के बाद मायूस होकर पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए मदद की गुहार लगाई है वही इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ओम वीर सिंह चौहान का कहना है की किशोरी का पता लगाने के लिए पुलिस हर सम्भव लगातार प्रयास कर रही है और बहुत जल्द ही पता लगाकर किशोरी को परिजनों के सुपर्द कर दिया जाएगा।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270