त्रिलोकपुर बाराबंकी। स्कूल की कीमती जमीन को छोड़ कर अपने चहेतों को लाभ देने के मकसद से बनाई जा रही बाउंड्रीवाल को उपजिलाधिकारी ने रोकवा कर मामले की जांच के लिए बीईओ, आरआई, एसएचओ की टीम को मौके पर भेजने का आदेश दिया है। मामला प्राथमिक विद्यालय लोहारवा गांव का है। थाना जंहागीराबाद के भयारा मजरे लोहारवा में स्थित सरकारी सकूल की बाउंड्रीवाल कार्य ग्राम पंचायत से चल रहा है। यहां के अमित कुमार ने 23 दिसम्बर 019 को एसडीएम को पत्र देकर बताया था कि स्कूल बाउंड्री की जमीन गाटा संख्या 2829/0.089 हेक्टेयर पर दर्ज है। जो कि करीब आधी भूमि छोड़ कर निर्माण किया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि छोड़ी गई जमीन पर प्राधान के चहेतों का कब्जा है इस लिए उन्हें अनुचित लाभ देने के लिए मनमाना निर्माण किया जा रहा है शिकायत में घटिया निर्माण पुरानी ईंटों को लगाया जा रहा है। 4 जनवरी 020 को एसडीएम ने इस मामले की पैमाइस कराई तो शिकायत सही पायी गयी। जमीन की पैमाइस के बाद निशानदेही कर दी गयी। लेकिन निर्माण उस जमीन को छोड़ कर जारी रहा इस पर 5 जनवरी 020 को ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम नवाबगंज ने तत्काल प्रभाव से निर्माण पर रोक कगाकर मौके पर बीईओ मसौली, थानाध्यक्ष जहँगीरबाद राजस्व निरीक्षक को भेज कर जांच करने के आदेश दिए है। इस बाबत ग्राम प्रधान पति हंसराज यादव का कहना है कि मौके उपलब्ध जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है। मानक के हिसाब से निर्माण हो रहा है।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts